बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : जहानाबाद जिले की मखदुमपुर विधानसभा सीट सुरक्षित सीटों में से एक है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के चलते ये सीट वीआईपी सीट की सूची में भी आती है. इस बार मांझी के दामाद चुनावी मैदान में हैं. वर्तमान में इस सीट पर कब्जा आरजेडी का है. पिछले चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार ने जीतन राम मांझी को हराया था.
मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
- 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार यहां की कुल आबादी- 34 लाख 8 हजार 138 है.
- 90.81% ग्रामीण और 9.19% की आबादी शहरी है.
- 2019 लिस्ट के मुताबकि, कुल वोटर्स 2 लाख 39 हजार 484 हैं
इस सीट से इस बार कुल 9 उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. यहां से एनडीए ने हम, महागठबंधन ने आरजेडी का उम्मीदवार उतारा है. इसके अलावा बीएसपी, एलजेपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवार |
RJD | सतीश कुमार |
HAM | देवेंद्र कुमार |
BSP | ब्यास मुनि दास |