ETV Bharat / state

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी ने बेरोजगारों के बीच किया ऋण वितरण

जहानाबाद में ऋण मेले का आयोजन किया गया. वहीं, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऋण मेला में लगभग 11 व्यक्तियों के बीच 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन' कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 23 लाख का रोजगार ऋण वितरण किया गया.

जहानाबाद
जहानाबाद
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:57 PM IST

जहानाबाद: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऋण मेले का आयोजन किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऋण मेला में लगभग 11 व्यक्तियों के बीच 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन' कार्यक्रम के तहत् 1 करोड़ 23 लाख का रोजगार ऋण वितरण किया गया. साथ ही ऋण मेला में 12 फुटपाथ विक्रेताओं को 'प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना' के तहत् 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई. जिससे उनका उत्थान हो सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में जनप्रतिनिधियों ने किया मगध डायरी का लोकार्पण

बैंक का नामसंस्थाऋण (रुपये)
पंजाब नेशनल बैंकराईस मिल 10 लाख
बैंक ऑफ इंडियाआटा मिल10 लाख रुपये
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडियाटेंट हाउस05 लाख रुपये
यूको बैंक अगरबती व्यवसाय09 लाख रुपये
कॉरपोरेशन बैंकआटा मिल05 लाख रुपये
मखदुमपुर बैंक आटा चक्की10 लाख रुपये
स्टैट बैंक ऑफ इंडियालोहे का गेट-ग्रील निर्माण25 लाख रुपये
शकुराबाद बैंकअगरबती व्यवसाय10 लाख रुपये
बंधुगंज बैंकअगरबती व्यवसाय05 लाख रुपये
यूनियन बैंक जूट बैग निर्माण24 लाख रुपये
तिलकई बैंकचप्पल निर्माण10 लाख रुपये

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जिले में काफी लोग बेरोजगार हो गये हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्य दिया जा सकता है.

जहानाबाद: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऋण मेले का आयोजन किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने ऋण मेला में लगभग 11 व्यक्तियों के बीच 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन' कार्यक्रम के तहत् 1 करोड़ 23 लाख का रोजगार ऋण वितरण किया गया. साथ ही ऋण मेला में 12 फुटपाथ विक्रेताओं को 'प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना' के तहत् 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई. जिससे उनका उत्थान हो सके. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में जनप्रतिनिधियों ने किया मगध डायरी का लोकार्पण

बैंक का नामसंस्थाऋण (रुपये)
पंजाब नेशनल बैंकराईस मिल 10 लाख
बैंक ऑफ इंडियाआटा मिल10 लाख रुपये
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडियाटेंट हाउस05 लाख रुपये
यूको बैंक अगरबती व्यवसाय09 लाख रुपये
कॉरपोरेशन बैंकआटा मिल05 लाख रुपये
मखदुमपुर बैंक आटा चक्की10 लाख रुपये
स्टैट बैंक ऑफ इंडियालोहे का गेट-ग्रील निर्माण25 लाख रुपये
शकुराबाद बैंकअगरबती व्यवसाय10 लाख रुपये
बंधुगंज बैंकअगरबती व्यवसाय05 लाख रुपये
यूनियन बैंक जूट बैग निर्माण24 लाख रुपये
तिलकई बैंकचप्पल निर्माण10 लाख रुपये

जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आर्थिक मंदी से जिले में काफी लोग बेरोजगार हो गये हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कार्य दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.