ETV Bharat / state

जहानाबाद: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में सड़क हादसा (road accident in jehanabad) हुआ है. जहानाबाद के बभना के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में हादसे के बाद अस्पताल में रोते बिलखते परिजन
जहानाबाद में हादसे के बाद अस्पताल में रोते बिलखते परिजन
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:21 PM IST

जहानाबाद: बिहार में रफ्तार का कहर (havoc of speed in bihar) जारी है. ताजा मामला जहानाबाद के बभना का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे में एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक मजदूर का नाम सुजीत कुमार है. घायलों का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

तीनों बाइक से जा रहे थे घर : घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि भूषण कुमार गजेंद्र कुमार तथा सुजीत कुमार तीनों जहानाबाद में मजदूरी करते हैं. शाम में सभी लोग काम खत्म होने के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सीकरिया जा रहे थे. एनएच 110 पर बभना मेला के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को आमने सामने ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग जख्मी हो गए.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : राहगीरों तथा आसपास के सहयोग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मजदूर सुजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सदर अस्पताल में पीड़ितों का बयान दर्ज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

जहानाबाद: बिहार में रफ्तार का कहर (havoc of speed in bihar) जारी है. ताजा मामला जहानाबाद के बभना का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. हादसे में एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक मजदूर का नाम सुजीत कुमार है. घायलों का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें : जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

तीनों बाइक से जा रहे थे घर : घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि भूषण कुमार गजेंद्र कुमार तथा सुजीत कुमार तीनों जहानाबाद में मजदूरी करते हैं. शाम में सभी लोग काम खत्म होने के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सीकरिया जा रहे थे. एनएच 110 पर बभना मेला के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को आमने सामने ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग जख्मी हो गए.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : राहगीरों तथा आसपास के सहयोग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मजदूर सुजीत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सदर अस्पताल में पीड़ितों का बयान दर्ज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.