ETV Bharat / state

कमाल करते हैं पांडे जी.. इस DM का अंदाज देखकर आप हो जाएंगे मुरीद - ईटीवी भारत

बिहार में डीएम काफी एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. ऐसे में मई महीने में जहानाबाद डीएम का पदभार संभालने वाले रिची पांडे आजकल काफी चर्चा में है. क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो और पढ़ें खबर..

Jehanabd DM Richie Pandey
Jehanabd DM Richie Pandey
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:39 PM IST

जहानाबाद : बिहार के एक डीएम साहब खूब चर्चा हैं. नाम है रिची पांडे. साहब आजकल जहानाबाद में पोस्टेड (DM Richie Pandey) हैं. वैसे तो कई लोग इनके सख्त अंदाज से परिचित हैं. पर जिस कूल अंदाज का वीडियो डीएम साहब का वायरल हुआ है, वो अपने आप में कहने के लिए काफी है, वाह क्या बात है.

ये भी पढ़ें - कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू

DM साहब को कूल माहौल पसंद : रिची पांडे साहब को आजकल लोग सुपर कूल डीएम पांडे साहब कहने लगे हैं. फिल्म ''कल हो ना हो'' के गाने को जिस अंदाज में डीएम साहब भरी मीटिंग में गा रहे (Richie Pandey Song) हैं. उससे तो साफ लगता है कि वह कूल माहौल में काम करना पसंद करते हैं. खुद भी रिलैक्स होकर काम करो और दूसरा भी उसी अंदाज में रहे, इसकी कोशिश करो.

'कमाल करते हैं पांडे जी...' : आप कहां देखते होंगे कि डीएम चेयर पर बैठकर बीच मीटिंग में गाने गाते हों और उनके जूनियर ताली बजाते (Richie Pandey Singing) हों. पर ये डीएम रिची पांडे का स्टाइल है. इस स्टाइल पर, सलमान खान का एक डायलॉग याद आता है, कमाल करते हैं पांडे जी...

बारिश में भींगकर भी झाड़ू लगाया : जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (Jehanabd DM Richie Pandey) सिर्फ गाना ही नहीं गाते हैं. जब सड़क पर उतरते हैं और गंदगी देखते हैं तो खुद ही झाड़ू पकड़ लेते हैं. आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह वह स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में लगे हैं. वैसे डीएम साहब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए झाड़ू नहीं पकड़े, बारिश होने के बावजूद भी वह सड़क साफ करते नजर आए.

कुल मिलाकर देखा जाए तो आजकल बिहार के डीएम काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कभी बच्चों के शिक्षक बनते हैं, तो कभी उनके साथ बैठकर खुद मिड डे मिल खाते हैं. ऐसे में जहानाबाद के डीएम रिची पांडे का यह अंदाज वाकई लोगों को भा रहा है.

जहानाबाद : बिहार के एक डीएम साहब खूब चर्चा हैं. नाम है रिची पांडे. साहब आजकल जहानाबाद में पोस्टेड (DM Richie Pandey) हैं. वैसे तो कई लोग इनके सख्त अंदाज से परिचित हैं. पर जिस कूल अंदाज का वीडियो डीएम साहब का वायरल हुआ है, वो अपने आप में कहने के लिए काफी है, वाह क्या बात है.

ये भी पढ़ें - कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू

DM साहब को कूल माहौल पसंद : रिची पांडे साहब को आजकल लोग सुपर कूल डीएम पांडे साहब कहने लगे हैं. फिल्म ''कल हो ना हो'' के गाने को जिस अंदाज में डीएम साहब भरी मीटिंग में गा रहे (Richie Pandey Song) हैं. उससे तो साफ लगता है कि वह कूल माहौल में काम करना पसंद करते हैं. खुद भी रिलैक्स होकर काम करो और दूसरा भी उसी अंदाज में रहे, इसकी कोशिश करो.

'कमाल करते हैं पांडे जी...' : आप कहां देखते होंगे कि डीएम चेयर पर बैठकर बीच मीटिंग में गाने गाते हों और उनके जूनियर ताली बजाते (Richie Pandey Singing) हों. पर ये डीएम रिची पांडे का स्टाइल है. इस स्टाइल पर, सलमान खान का एक डायलॉग याद आता है, कमाल करते हैं पांडे जी...

बारिश में भींगकर भी झाड़ू लगाया : जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (Jehanabd DM Richie Pandey) सिर्फ गाना ही नहीं गाते हैं. जब सड़क पर उतरते हैं और गंदगी देखते हैं तो खुद ही झाड़ू पकड़ लेते हैं. आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह वह स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में लगे हैं. वैसे डीएम साहब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए झाड़ू नहीं पकड़े, बारिश होने के बावजूद भी वह सड़क साफ करते नजर आए.

कुल मिलाकर देखा जाए तो आजकल बिहार के डीएम काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कभी बच्चों के शिक्षक बनते हैं, तो कभी उनके साथ बैठकर खुद मिड डे मिल खाते हैं. ऐसे में जहानाबाद के डीएम रिची पांडे का यह अंदाज वाकई लोगों को भा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.