जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में जन अधिकार पार्टी (JAP) ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर में चक्का जाम (JAP Workers Protest In Jehanabad) किया है. यह चक्का जाम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में किया गया है. जाप कार्यकर्ताओं आरोप है कि किसानों को सही ढंग से खाद और बीज की आपूर्ति नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार को 'विशेष' राज्य का दर्जा क्यों मिलना चाहिए, जानें
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अरवल मोड़ पर जन अधिकार पार्टी ने चक्का जाम किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसानों को खाद के लिए दर-दर ठोकर खाना पड़ रहा है. किसानों को अनाज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. किसान खेती-बाड़ी छोड़ने के लिए विवश हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया, विशेष राज्य और जातीय जनगणना पर JDU को समर्थन
कार्यकर्ताओं के माध्यम से किए गए चक्का जाम से गया और पटना सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस दिख रहा है. शहर के लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़क जाम होने से लोगों को विभिन्न रास्ते से पटना और गया जाने के लिए लोग मजबूर हैं.
पार्टी के लोग सरकार विरोधी नारा लगाते हुए कहना है कि जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. इससे भी बड़ा आंदोलन कर सरकार को मांग मानने के मजबूर करेंगे. जिस तरह से यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर दमन कर रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार किसान और विरोधी गरीब विरोधी है. जाप पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की भी मांग कर रहे हैं. उन लोगों का कहना है कि अगर सरकार विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है, तो हम लोग आंदोलन करते रहेंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP