जहानाबाद: पटना-डोभी फोरलेन सड़क निर्माण में विलंब और किसानों को मुआवजा नहीं मिलने की वजह से हाईकोर्ट ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम को हाईकोर्ट ने तीनों जिलों में फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने और किसानों की मुआवजा को लेकर मिली शिकायतों पर उनसे बात करने का आदेश दिया था. इसी कड़ी में 5 सदस्यीय टीम (Inspection For Jehanabad Patna Four Lane Road) जहानाबाद पहुंची थी. जहां टीम के सदस्यों ने फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायतों पर बात की.
ये भी पढ़ें: गया-डोभी फोरलेन निर्माण की जद में आया सरकारी स्कूल, बिना शिफ्ट किये चंद दिन में तोड़ने का आदेश
जहानाबाद में फोरलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण: दरअसल, कुछ दिन पहले हाईकोर्ट के आदेश पर 5 सदस्यीय टीम गठन किया गया था. इस टीम को पटना, गया और जहानाबाद में बन रहे फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया था. वहीं, कई किसानों ने मुआवाजा नहीं मिलने की भी शिकायत अधिकारियों से लेकर कोर्ट तक की थी. जिससे लेकर हाईकोर्ट ने 5 सदस्यीय टीम को किसानों की शिकायतों पर बात उनसे बात करने का आदेश दिया गया है. जहानाबाद में 5 सदस्य टीम ने लोदीपुर गांव समेत कई जगहों पर किसानों से की और पता लगाने की कोशिश की गई कि क्यों इन लोगों को मुआवजा नहीं मिला.
कई वर्षो से चल रहा है निर्माण कार्य: बता दें कि पटना-गया फोरलेन निर्माण कार्य कई साल पहले शुरू किया गया था. फोरलेन निर्माण से लोगों के मन मेंआस जगी थी की पटना और गया जाने में आसानी हो जाएगी. लेकिन कई वर्षों से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका. जिसके बाद इसकी शिकायत लोगों ने बड़े पदाधिकारियों से लेकर हाईकोर्ट तक किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक कमेटी का गठन किया. इस टीम को फोरलेन निर्माण से जुड़ी सभी पहलू पर निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. वहीं, इस टीम के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी को जल्द से जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया है. साथ ही किसानों को जल्द ही मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में 6000 किलोमीटर बनेगी ग्रामीण सड़कें, दोनों ओर लगेंगे पौधे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP