पटना/जहानाबाद/ बेगूसराय: बिहार में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. रंगों का त्योहार होली (Bihar Holi 2022) प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को बिहार में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. बिहार के कई जिलों में आज लोग होली के जश्न में डूब गए हैं. कहीं बच्चों की कुर्ता फाड़ तो कहीं युवकों की कीचड़ वाली होली देखने को मिल रही है. वहीं बेगूसराय में मटिहानी विधायक के आवास पर भी होली गीतों पर जमकर झुमते दिखे लोग.
ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022: बिहार में कुछ यूं मनाई जा रही होली, देखें वीडियो
पटना में बच्चों की कुर्ता फाड़ होली: दो साल कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रह गया था. लेकिन इस साल होली को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बिहार में कुर्ता फाड़ होली काफी प्रसिद्ध ऐसा ही कुछ नजारा पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में देखने को मिला जहां बच्चों की टोली कुर्ता फाड़ होली मनाते नजर आ रहे थे. पटना के अलग-अलग जगहों पर युवाओं की टोलियां पूरे उत्साह के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाते हुए होली का लुत्फ उठा रहे हैं.
जहानाबाद में युवकों की कीचड़ वाली होली: जहानाबाद में भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली में यहां परंपरा है कि सुबह लोग मिट्टी से होली खेलते हैं और फिर शाम ढ़लते ही अबीर और गुलाल से होली खेलते हैं. ऐसे में सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में युवकों की टोली कीचड़ वाली होली मना रहे हैं. गांव में झुंड बनाकर युवक गलियों में घूम-घूम कर लोगों को कीचड़ और मिट्टी डालकर होली खेल रहे हैं.
मटिहानी विधायक के आवास पर होली मिलन समारोह: बेगूसराय जिले में भी आम से लेकर खास तक होली की जश्न में डूब गए हैं. चारों तरफ होली गीतों पर लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. साथ ही मटिहानी के जडयू विधायक ने भी अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जहां विधायक राजकुमार होली की गीतों पर खुद थिरकने लगे. जिले में होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-Holi Celebration 2022: बिहटा में होली की गीतों पर झुमते दिखे युवक, रंग लगाकर एक दूसरे को दी बधाई
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP