जहानाबाद(हुलासगंज): जिले में तालाब से 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. इसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मामला हुलासगंज थाना क्षेत्र के बेतौली गांव का है.
जानकारी के मुताबिक बच्ची बुधवार दोपहर से गायब थी. जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. गुरुवार सुबह उसकी लाश गांव के एक तालाब में मिली. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
हत्या की आशंका
परिजनों के मुताबिक बच्ची की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर को सुनीता शौच के लिए बधार गयी थी. जिसके बाद वह लौट कर नहीं आई. शाम होने पर परिजनों ने उसे खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सुबह होने पर उसका शव तालाब में तैरता हुआ नजर आया. जिसके बाद परिजनों ने उसकी पहचान की.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.