जहानाबाद: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर की गयी टिप्पणी के मामले में पूर्व सांसद पप्पू यादव और अरुण कुमार जहानाबाद न्यायालय के समक्ष पेश ( Arun Kumar appeared in Jehanabad Civil Court) हुए. जहानाबाद कोर्ट में चल रहे इस मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में किये जाने की मांग दोनों पूर्व सांसदों ने की थी, लेकिन कोर्ट से इनको राहत नहीं मिली. वहीं, जहानाबाद व्यवहार न्यायालय ने दोनों पूर्व सांसदों को हाजिर होने का आदेश दिया था. जिसके क्रम में दोनों पूर्व सांसद सोमवार को न्यायालय में हाजिर हुए.
ये भी पढ़ें- तेल की बढ़ती कीमतों का झंझट खत्म! इस डीजल इंजन बुलेट के माइलेज के आगे सब फेल
4 अप्रैल को न्यायालय ने उपस्थित होने का दिया था आदेश: 2015 में जहानाबाद के तत्कालीन सांसद अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छाती तोड़ने और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसको लेकर डॉ. चंद्रिका प्रसाद यादव ने व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया था. इन लोगों को न्यायालय ने 4 अप्रैल को सशरीर उपस्थित होने को कहा था.
नेता जनता की आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा: वहीं, न्यायालय में उपस्थिति के बाद जाप सुप्रीमों पप्पू यादव ने कहा कि इस तरह के मामलों से अदालत के साथ ही बाकी लोगों का भी समय बर्बाद होता है. नेता अगर जनता की आवाज नहीं उठाएंगे तो फिर उनकी बात कौन रखेगा. पूर्व सांसद अरुण कुमार कहा कि जो सार्वजनिक जीवन में है, उसके साथ इस तरह का आचरण सही नहीं है. सरकार चाहती है कि उनकी हां में हां मिलायी जाए.
ये भी पढ़ें- सब छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियों से लड़ने की जरूरत: पप्पू यादव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP