पटना: राजधानी पटना में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) की ओर से संविधान बचाओ-बिहार बचाओ पदयात्रा (Samvidhan Bachao-Bihar Bachao Padyatra) का बुधवार से शुभारंभ हो गया है. यह पदयात्रा जो बोधगया से शुरू होकर पटना तक जाएगी. इसको लेकर लोजपा (आर) के नेताओं का कहना है कि यह यात्रा बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, हिंसा, दुष्कर्म और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निरकुंश नीतियों के खिलाफ निकाला जा रहा है. वहीं, जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त (law and order collapsed in bihar) है, संस्थाओं का खत्म किया जा रहा है. इसलिए वे चिराग पासवान के नेतृत्व में चलने वाले आंदोलन को मूर्त रूप देने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं..
ये भी पढ़ें- 'राजगीर में 500 की जगह अगर 5000 पर्यटक आ जाएंगे तो हम क्या करेंगे'- मंत्री नीरज बबलू
संविधान बचाओ-बिहार बचाओ पदयात्रा की शुरुआत: लोजपा (आर) के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि आज बोधगया से संविधान बचाओ-बिहार बचाओ पदयात्रा की शुरुआत हुई है, जोकि पटना तक जाएगी. इसका समापन भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मिलर हाईस्कूल पटना में होगा. बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, हिंसा, दुष्कर्म और नीतीश कुमार के निरकुंश नीतियों के खिलाफ यह यात्रा निकाली गई है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी, जो राज्य की सर्वश्रेष्ठ कुर्सी है बीते दिनों उसका अपमान किया गया. बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ चली है.
पटना के बापू सभागार तक जाएगी यात्रा: उन्होंने कहा कि यह यात्रा 14 अप्रैल को पटना के बापू सभागार तक जाएगी. जहां पूरे धूमधाम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. बिहार के तमाम जिलों से पदयात्रा निकाली गई है और हर जगह के धार्मिक स्थलों की तपोभूमि की नीति संग्रह की जा रही है और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान को दी जाएगी. पदयात्रा के दौरान सभी से पटना चलने के लिए कहा है और लोगों से अपील की गई है कि बिहार में बढ़ रहे क्राइम और करप्शन से मुक्त होना चाहते हैं तो इस यात्रा में शामिल हों.
ये भी पढ़ें- बोचहां विधानसभा उपचुनाव: जातीय समीकरण के सहारे RJD की मजबूत दावेदारी, BJP ने भी ठोका दावा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP