ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी की चेतावनी- 'महागठबंधन में दो दल ही लेते हैं निर्णय.. ये सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं' - जीता राम मांझी ने कोडिनेशन बनाने का किया मांग

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन सरकार को चेतावनी देते हुए एक बार फिर को-ऑर्डिनेशन कमेटी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही को-ऑर्डिनेशन कमेटी नहीं बनती है तो ये सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं होगा. पढ़ें Bihar Politics News-

जहानाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोडिनेशन बनाने का किया मांग
जहानाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोडिनेशन बनाने का किया मांग
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:09 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नगर भवन में पूर्व राज्य सभा सांसद महेंद्र प्रसाद की पहली पुण्यतिथि मनाई (Death anniversary of Mahendra Prasad In Jehanabad) गई. इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम मौजूद नेताओं ने महेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि और उनकी जीवनी पर चर्चा किया. वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से को कोडिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान


जीतन राम मांझी की चेतावनी : मांझी ने कहा कि सरकार में कुल 7 दल शामिल हैं और एक या दो पार्टी के लोग जो चाहते हैं. वह निर्णय लेते हैं यह सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि हम बार-बार कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अब तक कोडिनेशन कमेटी नहीं बनाई गई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के उस बयान को सही नहीं ठहराया है. जिसमें कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पास 6 विभाग रखे हुए हैं.

जागरूकता से होगी शराबबंदी सफल: वहीं इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शराबबंदी तब सफल होगी जब लोगों के बीच जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से सबसे अधिक परेशानी गरीब दलित और मजदूरों को हो रही है. उन्होंने गया उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे अपनी पुत्री को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें कहा है कि अगर उप महापौर के पद पर जीत मिलती है तो जो भी लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद हैं. उन लोगों को मैं जेल से बाहर निकालने का प्रयास करूंगा.



"सरकार में कुल 7 दल शामिल है और एक या दो पार्टी के लोग जो चाहते हैं. वह निर्णय लेते हैं यह सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं है. शराबबंदी तब सफल होगा जब लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगा. शराबबंदी से सबसे अधिक परेशानी गरीब दलित और मजदूरों को हो रही है." :-जीतन राम मांझी ,पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बयान

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में नगर भवन में पूर्व राज्य सभा सांसद महेंद्र प्रसाद की पहली पुण्यतिथि मनाई (Death anniversary of Mahendra Prasad In Jehanabad) गई. इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई नेताओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम मौजूद नेताओं ने महेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि और उनकी जीवनी पर चर्चा किया. वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से को कोडिनेशन कमिटी बनाने की मांग कर दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान


जीतन राम मांझी की चेतावनी : मांझी ने कहा कि सरकार में कुल 7 दल शामिल हैं और एक या दो पार्टी के लोग जो चाहते हैं. वह निर्णय लेते हैं यह सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि हम बार-बार कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अब तक कोडिनेशन कमेटी नहीं बनाई गई है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के उस बयान को सही नहीं ठहराया है. जिसमें कहा गया है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव अपने पास 6 विभाग रखे हुए हैं.

जागरूकता से होगी शराबबंदी सफल: वहीं इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शराबबंदी तब सफल होगी जब लोगों के बीच जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से सबसे अधिक परेशानी गरीब दलित और मजदूरों को हो रही है. उन्होंने गया उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे अपनी पुत्री को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें कहा है कि अगर उप महापौर के पद पर जीत मिलती है तो जो भी लोग शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद हैं. उन लोगों को मैं जेल से बाहर निकालने का प्रयास करूंगा.



"सरकार में कुल 7 दल शामिल है और एक या दो पार्टी के लोग जो चाहते हैं. वह निर्णय लेते हैं यह सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं है. शराबबंदी तब सफल होगा जब लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगा. शराबबंदी से सबसे अधिक परेशानी गरीब दलित और मजदूरों को हो रही है." :-जीतन राम मांझी ,पूर्व मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.