ETV Bharat / state

जहानाबाद: शौच के लिए तालाब किनारे गया किसान, पैर फिसलने से डूबकर मौत - farmer's death

शौच करने के लिए गए एक किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वो अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

farmer died due to drowning in pond in jehanabad
किसान की तालाब में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:41 PM IST

जहानाबाद: जिले के काको थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान किसान परमानंद सिंह के रूप में हुई है. वो अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है परमानंद शौच करने के लिए गांव से बाहर तालाब के पास गया था. इसी दौरान किसी तरह वो तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.

सरकारी मुआवजे की मांग
इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब वो काफी देर तक लौटकर घर नहीं आया. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी तो पता चला कि तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने काको थाना को इस घटना की सूचना दी. परमानंद की मौत के बाद अमथुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि वो किसान था. इसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता था. इसलिए सरकार को इसके परिवार को मुआवजा देना चाहिए, जिससे इनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

खुले में शौच करने के लिए नहीं जाने का आग्रह
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से खुले में शौच करने के लिए नहीं जाने का आग्रह किया. लोगों को खुले में शौच जाने के दुष्परिणाम के बारे में समझाया. साथ ही लोगों से कहा गया कि जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है, वो सरकारी अनुदान का लाभ लेकर जल्द से जल्द अपने घर में शौचालय निर्माण करवा लें. इससे खुले में शौच से होने वाली कई तरह की बीमारियों और दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

जहानाबाद: जिले के काको थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान किसान परमानंद सिंह के रूप में हुई है. वो अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जाता है परमानंद शौच करने के लिए गांव से बाहर तालाब के पास गया था. इसी दौरान किसी तरह वो तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.

सरकारी मुआवजे की मांग
इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब वो काफी देर तक लौटकर घर नहीं आया. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी तो पता चला कि तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने काको थाना को इस घटना की सूचना दी. परमानंद की मौत के बाद अमथुआ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि वो किसान था. इसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता था. इसलिए सरकार को इसके परिवार को मुआवजा देना चाहिए, जिससे इनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

खुले में शौच करने के लिए नहीं जाने का आग्रह
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से खुले में शौच करने के लिए नहीं जाने का आग्रह किया. लोगों को खुले में शौच जाने के दुष्परिणाम के बारे में समझाया. साथ ही लोगों से कहा गया कि जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है, वो सरकारी अनुदान का लाभ लेकर जल्द से जल्द अपने घर में शौचालय निर्माण करवा लें. इससे खुले में शौच से होने वाली कई तरह की बीमारियों और दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.