जहानाबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. विधि-व्यवस्था और आर्दश आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में यह बैठक हुई.
विभिन्न कोषांगों की जानकारी
बैठक में निर्वाचन कार्य के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों ने दी. ताकि किसी भी अभ्यर्थी को प्रक्रिया में परेशानी का सामना न करना पड़े.
मतदान करने की व्यवस्था
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर के साथ-साथ दिव्यांगजन मतदाताओं और 80 वर्ष से वृद्धजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की व्यवस्था की गई है. साथ ही कोविड-19 संक्रमित और संदिग्ध व्यक्तियों और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों को पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा दी जा रही है.
पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. सभी बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदान पर चिन्हित दिव्यांगजन और वृद्धजन मतदाताओं से पोस्टल बैलेट पेपर के लिए आवेदन प्राप्त कर रहें है.
निधिरित समय पर वोट
जो दिव्यांगजन और वृद्धजन मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपना मतदान करना चाहते हैं, वे इसके लिए अपना आवेदन बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें. ताकि बी.एल.ओ. पहली बार हमारे प्रतिनिधिगण निधिरित समय पर जाकर वोट कराऐंगे. इस कार्य के अनुश्रवण के लिए जिला, विधान सभा के सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
कर्मियों का प्रशिक्षण केन्द्र
निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी, कर्मी और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मियों का प्रशिक्षण केन्द्र नवनिर्मित नगर परिषद भवन में स्थित है. वहाॅ पोस्टल बैलेट पेपर से अपना मतदान करेंगे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर घर-घर चलने वाले जागरुकता अभियान में पांच के समूह में ही किया जाएगा. जिसमें प्रत्याशी भी शामिल हैं.
सामाजिक दूरी का अनुपालन
रोड शो के लिए पांच गाड़ियों का काफिला एक समय में निकाला जा सकता है. हर काफिले के बीच आधा घंटे का अंतर होगा. सामूहिक बैठक/सभा कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए ही कराई जा सकती है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मैदानों को चिन्हित किया गया है. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घेरा भी बनाया गया है.
फलाईंग स्कवाॅयड टीम का गठन
राजनीतिक दलों को इन मैदानों में ही सामाजिक दूरी कायम रखते हुए तय की गई सीमा के अंदर में ही सभा का आयोजन करना होगा. ज्यादातर सभाएं वर्चुअल तौर पर करने का निर्देश दिया गया है. नोडल पदाधिकारी, व्यय कोषांग ने बताया कि नौ फलाईंग स्कवाॅयड टीम का गठन किया गया है. जो व्यय प्रेक्षक सभी एस.एस.टी. केन्द्र पर और थानों पर नजर बनाएं रखेंगे.
प्रतिनिधियों का चुनावी खर्च
निर्वाचन में अभ्यर्थी के व्यय के अनुश्रवण के लिए आयकर की टीम भी आई हुई है. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को चुनावी खर्च के लिए अलग से अकाउंट बनाने को कहा है. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध कराने के लिए सभी थाना और ओ.पी. प्रभारी को निर्देश दिया गया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
यह घोषणा तीन बार करनी होगी. जिसमें पहली घोषणा नाम वापस लेने के 4 दिन के अंदर यानी 16 अक्टूवर तक, दूसरी घोषणा अगले 5 से 8 दिन पर यानी 17 से 24 अक्टूवर तक और तीसरी घोषणा 25 से 26 अक्टूवर तक करनी होगी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे.