जहानाबाद: जिले में उद्योग-धंधे को बढ़ावा देने को लेकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ डीएम नवीन कुमार ने समाहरणालय स्थित ग्राम कंपलेक्स में बैठक की. इस दौरान उद्योग मार्गदर्शिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया. डीएम नवीन कुमार, एसपी मनीष और डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता ने पुस्तक का विमोचन किया.
सूचनाओं का भंडार है पुस्तक
विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीएम नवीन कुमार ने कहा कि जहानाबाद उद्योग-धंधे के मामले में काफी पीछे है. यहां के लोग जो बनाना चाहते हैं, उन्हें सरकार की योजना के विषय में सही जानकारी नहीं है कि उद्योग कैसे लगाया जाए. जिसको लेकर खुद उद्योग मार्गदर्शिका बुक सूचनाओं का भंडार है.
सरकार योजना की जानकारी
डीएम ने कहा कि व्यवसाय और युवा उद्यमी के लिए यह अति उपयुक्त पुस्तक है. इस मार्गदर्शिका में सभी प्रकार के उद्योग लगाने सहित केंद्र सरकार और बिहार सरकार बैंकों की सारी योजना और उनकी जानकारी दी गई है. बता दें इस पुस्तक में सभी उपयोग की जानकारियां दी गई है. वहीं डीएम ने पुस्तक विमोचन में सभी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को प्रेरित किया.