जहानाबाद: कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी नए गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम नवीन कुमार खुद सड़क पर उतरे. डीएम ने जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में एक फालूदा विक्रेता अपने फालूदा वाहन पर शेक पीने आने वाले ग्राहकों की भीड़ इकट्ठा कर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा था. इसके बाद डीएम ने वाहन जब्त करने का निर्देश दिया. कोविड- 19 के आदेशों के अनुसार, किसी भी खाद्य पदार्थ चाय, नास्ता, भोजन इत्यादि को विक्रेता द्वारा होम डिलीवरी कराया जाना अथवा पैक कर देना है, ग्राहकों की भीड़ लगाकर सामाग्री देना प्रतिबंधित है. उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के दुकान, रेस्टोरेंट, होटल, भोजनालय इत्यादि को सील किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा'
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर बिहार सरकार व स्वास्थ्य विभाग तो बेचैन नजर आ ही रहा है. वहींं, जिला प्रशासन के भी कोरोना संक्रमण को लेकर होश उड़े हुए हैं.