जहानाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी को लेकर जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को मतदाता जागरुकता रथ को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह रथ जिले की सभी पंचायतों में जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और उन्हें मतदान के दिन कोविड के नियमों का कैसे पालन करना है, उसके बारे में भी बताएगा.
मतदाता जागरुकता रथ किया गया रवाना
इस दौरान डीएम ने बताया कि जो प्रवासी बाहर रहते है और किसी कारण वस उनका नाम मतदाता सूची से हट गया है, तो वह दोबारा अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकेंगे. इसके अलावा जिस व्यक्ति की उम्र 18 बरस हो गयी है, वो व्यक्ति भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है. डीएम ने कहा की इन सब बातों को लेकर जिले की सातों प्रखंडों में आज मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया है.
लोगों को करेगा जागरूक
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण से बिहार राज्य ग्रसित है और इसी बीच चुनाव भी कराना है, जिसको लेकर मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि मतदान के दिन मास्क पहनना ना भुले और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखे, सथा ही इस महामारी में किसी तरह जाकर मतदान जरूर करें. इन्हीं सब बातों को लेकर इस रथ को रवाना किया गया, ताकि मतदाताओं के बीच जाकर उनको ये सब समझाया जा सके.