जहानाबाद: जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की आज शुरुआत की गई. समाहरणालय के ग्राम प्लेक्स भवन में जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक बिजली की बचत और पर्यावरण की रक्षा को लेकर की गई. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित किया. इस बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी घरों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
सौर उर्जा लगाने का निर्देश
सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन हरियाली’ के अंतर्गत अक्षय ऊर्जा के उपयोग हेतु सौर ऊर्जा ‘अपना पर्यावरण बचाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को समाहरणालय कि ग्राम फ्लेक्स भवन में इस योजना की शुरुआत की गई. इसमें जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष, डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता सहित कई आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधि को जागरूक किया गया. इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि वे अपने भवनों में सौर ऊर्जा का उपयोग करें.
![district magistrate helds meeting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:35:46:1592820346_bh-jeh-soururjakisuruaatkiyagya-vis-byte-7208578_22062020151546_2206f_01387_364.jpg)