ETV Bharat / state

जहानाबाद: जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी, रजिस्ट्रेशन के बाद ही हो रही एंट्री

जहानाबाद-गया बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट सतीश कुमार बताते हैं कि इस बॉर्डर से जो भी व्यक्ति गुजर रहा है उसका मेडिकल चेकअप, नाम, रजिस्ट्रेशन और पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है.

author img

By

Published : May 16, 2020, 8:18 AM IST

बॉर्डर पर बढ़ायी सुरक्षा
बॉर्डर पर बढ़ायी सुरक्षा

जहानाबाद: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बता दें कि पहले से ही जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती और जिले में सैनिटाइजेशन के बाद भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर पर जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है.

जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी
जिला प्रशासन ने अपने सभी बॉर्डर जहानाबाद, गया-जहानाबाद, अरवल-जहानाबाद, नालंदा-जहानाबाद और पटना बॉर्डर को पहले से ही सील कर दिया गया था. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बार्डर पर पुलिस बल और डॉक्टर की तैनाती कर दी गई थी. लेकिन इन दिनों लगातार जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक कुल 26 करोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें चार ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने जिलों में काफी चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, बॉर्डर से कोई भी जिले में प्रवेश कर रहा है तो उसका बॉर्डर पर ही नाम रजिस्ट्रेशन कर उसकी जांच की जा रही है.

jehanabad
बॉर्डर पर बढ़ायी सुरक्षा

बॉर्डर से गुजरने वाले व्यक्ति से की जा रही पूछताछ
जहानाबाद-गया बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट सतीश कुमार बताते हैं कि इस बॉर्डर से जो भी व्यक्ति गुजर रहा है उसका मेडिकल चेकअप, नाम, रजिस्ट्रेशन और पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि चेकअप के दौरान थोड़ी सी भी आशंका लग रही है तो उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जा रहा है. वहीं, बॉर्डर पुलिस अधिकारी अनिल प्रसाद बताते हैं कि बॉर्डर पर जो भी आ रहे हैं. वहां से उनके गाड़ी का कागज दिखा जा रहा है. पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से आ रहे हैं और कहां जाना है. उनका नाम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही गृह प्रवेश की अनुमति मिल रही है.

जहानाबाद: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बता दें कि पहले से ही जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया था. मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती और जिले में सैनिटाइजेशन के बाद भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर पर जिला प्रशासन काफी अलर्ट हो चुका है.

जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी
जिला प्रशासन ने अपने सभी बॉर्डर जहानाबाद, गया-जहानाबाद, अरवल-जहानाबाद, नालंदा-जहानाबाद और पटना बॉर्डर को पहले से ही सील कर दिया गया था. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बार्डर पर पुलिस बल और डॉक्टर की तैनाती कर दी गई थी. लेकिन इन दिनों लगातार जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक कुल 26 करोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें चार ठीक हो कर घर जा चुके हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने जिलों में काफी चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, बॉर्डर से कोई भी जिले में प्रवेश कर रहा है तो उसका बॉर्डर पर ही नाम रजिस्ट्रेशन कर उसकी जांच की जा रही है.

jehanabad
बॉर्डर पर बढ़ायी सुरक्षा

बॉर्डर से गुजरने वाले व्यक्ति से की जा रही पूछताछ
जहानाबाद-गया बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट सतीश कुमार बताते हैं कि इस बॉर्डर से जो भी व्यक्ति गुजर रहा है उसका मेडिकल चेकअप, नाम, रजिस्ट्रेशन और पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही जिले में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि चेकअप के दौरान थोड़ी सी भी आशंका लग रही है तो उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जा रहा है. वहीं, बॉर्डर पुलिस अधिकारी अनिल प्रसाद बताते हैं कि बॉर्डर पर जो भी आ रहे हैं. वहां से उनके गाड़ी का कागज दिखा जा रहा है. पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से आ रहे हैं और कहां जाना है. उनका नाम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही गृह प्रवेश की अनुमति मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.