जहानाबादः कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी दुनिया परेशान है. वहीं, लोग इस महामारी से निपटने के लिए कई तरह के अलग-अलग उपाय कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को सैनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार की देखरेख में किया गया.
सैनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन
जिला प्रशासन ने अनोखी पहल करते हुए शहरवासियों के लिए सैनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन किया है. जो नगर थाना क्षेत्र के पीली कोटि के पास बनाया गया है. इस सैनिटाइजेशन टनल को भीड़ वाली जगह पर खास तौर से बनाया गया है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्तियों पर सावर से छिड़काव किया जाता है. इससे 5 सेकेंड के अंदर पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है.
सैनिटाइजेशन टनल से रोका जा सकता है संक्रमण को
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि जिले में पहला सैनिटाइजेशन टनल शुरु किया गया है. जल्द ही दो और लगाया जाएगा. जिससे शहरवासियों को कोरोना वायरस जैसी बीमारी से निजात मिल सकेगा. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक जिला में कोई भी कोरोना वायरस व्यक्ति नहीं मिला है. जबकि 9 लोगो का जांच किया गया है. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.