जहानाबाद: दहेज के लिए महिलाओं की हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के मनियावा गांव का है. दहेज के लिए शादी के महज तीन महीने बाद ही नवविहाहिता की हत्या कर दी गई. महिला के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था.
पढ़ें- Bihar Crime : 'नवादा में नवविवाहिता की हत्या, जमुई में गोईंठा के नीचे शव छिपाया'
दहेज के लिए गला दबाकर पत्नी की हत्या: दरअसल शकूराबाद थाना क्षेत्र नोआवा गांव की अर्चना कुमारी की शादी काको थाना क्षेत्र के मनियावा गांव निवासी रोशन कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 21 मई 2023, को की गई थी. लेकिन शादी के बाद से ही लड़की का पति रोशन और ससुराल वाले उस पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे. अर्चना के चाचा ने बताया कि टेंपो खरीदने के लिए पैसे की मांग की जा रही थी. जब लड़की के मायके वाले उनकी मांग पूरी नहीं कर सके तो लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा.
"मुझे बताया गया कि अर्चना को मार दिया गया है. फिर हम उसके ससुराल गए तो पता चला कि ससुराल वाले शव को जलाने के लिए गए हैं. हमें देखकर सभी लाश को छोड़कर भाग गए. फिर हमने थाने को कॉल किया. बड़ा बाबू आए और शव को यहां लेकर आए हैं."- गया पंडित, मृतक के चाचा
ससुराल वाले फरार: लोगों का कहना है कि सोमवार की रात्रि अर्चना के पति समेत ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे. तभी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना लड़की के मायके वालों को दी गई. जैसे ही लड़की के परिवार को उसकी मौत की खबर मिली सभी दौड़े-दौड़े गांव पहुंचे. अर्चना के घरवालों को देखकर ससुराल वाले शव को छोड़कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
"मनियावा गांव में एक महिला को उसके पति ने दहेज के लिए मार डाला है. गला दबाकर महिला की हत्या की गई है. महिला का नाम अर्चना और पति का नाम रोशन पंडित है. ससुराल वाले फरार हैं."- पुलिसकर्मी