जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपी ठगों ने महिलाओं को नकली नोटों का बंडल दिखाकर उनके जेवरात ठगना चाहा था. जालसाजी के इस मामले में तीन आरोपी शामिल थे. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक सदस्य को पकड़ लिया. इनके खिलाफ एक महिला ने ठगी की शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime: 'अब रोने से क्या होगा'.. पीतल की ताबीज थमा कर सोने की बाली लेकर ठग फरार
नकली नोटों का बंडल दिखाकर करते थे ठगी : ये ठग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. इस कार्रवाई में दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. जबकि एक लड़के को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और नगर थाना ले आई. आरोपी ठग से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में रंगे हाथ पकड़ने वाले ट्रैफिक दरोगा लॉरेंस डिसूजा ने बताया कि स्टेशन के भीड़-भाड़ इलाके में एक महिला ने आकर कहा कि ''कुछ लोगों ने हमें नोटों का बंडल दिखाकर, हमसे कान में पहनने वाली कनबाली की मांग की है. बदले में वह नोटों का बंडल देने की बात कह रहा है.''
पुलिस ने एक सदस्य को दबोचा : इस बात की जांच में जब पुलिस ठग से पूछताछ करने की कोशिश की तो उसमें से दो लोग पुलिस को चकमा देकर भाग गए. जबकि एक लड़का पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके पास से नकली नोटों का बंडल जो कि ऊपर में एक नोट असली था और बाकी नीचे कागज का नोट के साइज का बनाकर रखे हुए था. उस नोटों के बंडल को ऊपर से महिलाओं को थोड़ा सा दिखाकर झांसा देता था. बदले में महिलाओं का आभूषण ले लेता था.
गुजरात का रहने वाला है पकड़ा गया ठग : गिरफ्तार लड़का गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है. उसने बताया कि हम सभी लोग दानापुर स्टेशन के पास रहकर इस तरह के घटना को बिहार के अन्य जिलों में अंजाम देते हैं. अब गिरफ्तार लड़के को पुलिस नगर थाना में लाकर पूछताछ कर रही है. उसके गिरोह के बाकी लोगों को पता करने में जुट गई है.