जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हथियार तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को सूचना मिली की हथियार तस्कर गया से अवैध हथियार हुलासगंज के रास्ते पटना ले जा रहे हैं. पुलिस टीम और एसटीएफ के सहयोग से हुलासगंज बाजार में कार्रवाई करते हुए पुजारी समेत पांच हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक पुजारी भी शामिल है. पुजारी तस्करों के साथ तस्कर एवं हथियार खरीदार के बीच में लाइनर का काम करता है.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: STF के हत्थे चढ़े 5 हथियार तस्कर, अवैध हथियार बरामद
जहानाबाद में पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार: जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हथियार तस्कर गया जिले के बेला थाना क्षेत्र से हथियार खरीद कर पटना जा रहे थे. तभी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम और एसटीएफ के सहयोग से हुलासगंज बाजार में पटना जाने वाली सड़क पर चेकिंग में स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख स्कॉर्पियो चालक भागने लगा.
गया से हथियार लेकर जा रहे थे पटना : एसपी ने बताया कि तालाशी के दौरान वाहन चालक के पास से एक लोडेड पिस्टल चार जिंदा कारतूस, दो कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया. उस गाड़ी में बैठे मुकेश नाम के व्यक्ति के पास से 9 जिंदा कारतूस एवं बबलू के पास से 1 रेगुलर राइफल एवं तरुण के पास से दो नाली बंदूक पुलिस ने बरामद किया. तस्कर गया के बेला थाना क्षेत्र से हथियार खरीद कर पटना ले जा रहे थे. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है.
"तस्कर गया के बेला थाना क्षेत्र से हथियार खरीद कर पटना ले जा रहे थे. इसमें एक पुजारी भी शामिल है. पुजारी तस्करों के साथ तस्कर एवं हथियार खरीदार के बीच में लाइनर का काम करता है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है. इस छापेमारी दल में जो भी पुलिस टीम शामिल थे उन सभी लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा." - दीपक रंजन, एसपी जहानाबाद