जहानाबादः जिले में हुए सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रिय मंत्री डॉ. सी.पी ठाकुर ने शिष्टमंडल के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया. मामले में जिलाधिकारी को शांति बहाल करने का आदेश दिया.
'दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें'
सीपी ठाकुर ने केस में निर्दोष लोगों के नाम को वापस लेने और उनकी गिरफ्तारी पर रोक के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि घटना में कई निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है. निर्दोष नामजत लोगों का नाम जांच करके हटाया जाए. वहीं, पूरे मामले में जिलाधिकारी और एसपी को गहन जांच करने का आदेश दिया.
क्या है मामला ?
बता दें कि बीते दिनों दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर नियंत्रण किया. हुड़दंगियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी थी. विसर्जन के दौरान निकाले गए जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. जिससे स्थिति काफी खराब हो गई थी. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी.
ये रहे मौजूद
इस दौरान सीपी ठाकुर के साथ विधान परिषद सदस्य श्री राधा मोहन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य इंदु कश्यप, भाजपा नेता सुरेश शर्मा निरंजन और कुमार बबलू मौजूद थे.