जहानाबाद: जिले के के काको पाली फिल्म सिटी में हैदर काजमी फिल्म्स के साथ एएससी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म 'चूहिया' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. यह फिल्म भारत में एजुकेशन सिस्टम, कास्ट सिस्टम और जेंडर इनइक्वालिटी जैसे मुद्दों पर आधारित है. फिल्म 'चूहिया' की शूटिंग के लिए जहानाबाद पहुंचे 'पिपली लाइव' में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी ने बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण को यहां की जरूरत बताया.
'इस ग्रामीण क्षेत्र में आकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है. यहां के लोगों से मिलकर मुझे एहसास हो रहा है कि यह लोग काफी समझदार हैं. इस क्षेत्र के लोगों में काफी प्रतिभा है सिर्फ उस प्रतिभा को निखार करने की जरूरत है. राज्य सरकार चाहे तो बिहार के बेटियों को प्रतिभा को निखार कर ऊंचाई पर ले जा सकते हैं.'- अनुपमा प्रकाश, अभिनेत्री
ये भी पढ़ें- दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में 17 साल बाद पढ़ाई फिर होगी शुरू, 72 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया
'बिहार और यूपी के लोग दूसरे जगहों पर जाकर फिल्मों में कला प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए बिहार में फिल्म सिटी बनाने के लिए राज्य सरकार को विशेषकर ध्यान देना चाहिए. वहीं, जहानाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में आकर मुझे बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है'.- ओमकार दास मानिकपुरी, अभिनेता
सिनेमा भी एक शिक्षा है
वहीं, इसको लेकर फिल्म के अभिनेता, निर्देशक हैदर काजमी ने कहा कि यहां के लोग भी विकास चाहते हैं और इसके लिए वे शिक्षित भी हो रहे हैं. सिनेमा भी एक शिक्षा है. अगर हम जैसे कलाकार अपने राज्य, अपने गांव में फिल्मों की शूटिंग करते हैं, तो यहां के कलाकारों को सिनेमा की शिक्षा मिलेगी और ये जब मुंबई दिल्ली जाएंगे, तब इन्हें कोई नहीं कहेगा कि काम नहीं आता. इस फिल्म के निर्माता अनिस काजमी हैं. फिल्म के कोप्रोड्यूस प्रीति राव कृष्णा हैं जबकि फिल्म में संगीत अमन के श्लोक का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.