ETV Bharat / state

जहानाबाद में बच्चे की डूबकर मौत, नहर में नहाने के दौरान हादसा - जहानाबाद जिले के वीरपुर गांव में डूबने से मौत

बिहार के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण नहर एवं पोखर में पानी भरा हुआ है. इसी कारण थोड़ी सी असावधानी पर डूबने की घटनाएं घट रहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

3
3
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:04 PM IST

जहानाबादः जहानाबाद जिले (Jehanabad District) में गुरुवार को डूबने से एक बालक की मौत (Child Dies Due to Drowning) हो गई. डूबने वाले की पहचान सकलदेव बिंद के पुत्र 14 वर्षीय शिवपूजन बिंद के रूप में हुई है. घटना जिला स्थित घोसी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव की है. नहर के गहरे पानी में पैर फिसलने के कारण हादसा हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दक्षिण नहर किनारे यह बालक शौच करने के लिए गया था. इस दौरान इसका पैर नहर में फिसल गया और अधिक पानी होने के कारण यह डूब गया. काफी देर के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने इस बालक के शव को तैरते हुए देखा. घटना की जानकारी लोगों ने परिवार को दी.

इन्हें भी पढ़ें- पटना के गोविंद मित्रा रोड पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई.. 2 दवा दुकानों पर रेड

उसके बाद परिवार के लोगों ने नहर से बालक को बाहर निकाला कर इलाज हेतु घोषी पीएसी ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं इस बालक की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है.

ज्ञात हो कि लगातार बारिश होने के कारण नहर एवं पोखर में पानी भरा हुआ है. इसी कारण थोड़ी सी असावधानी के कारण डूबने की घटना घट रही है. इस घटना पर जदयू नेता संजय चंद्रवंशी, भाजपा नेता अवधेश शर्मा इत्यादि लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है. नेताओं ने आगे कहा कि यह परिवार अत्यंत गरीब है. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, इसलिए जिला प्रशासन को इस परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए.

जहानाबादः जहानाबाद जिले (Jehanabad District) में गुरुवार को डूबने से एक बालक की मौत (Child Dies Due to Drowning) हो गई. डूबने वाले की पहचान सकलदेव बिंद के पुत्र 14 वर्षीय शिवपूजन बिंद के रूप में हुई है. घटना जिला स्थित घोसी थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव की है. नहर के गहरे पानी में पैर फिसलने के कारण हादसा हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दक्षिण नहर किनारे यह बालक शौच करने के लिए गया था. इस दौरान इसका पैर नहर में फिसल गया और अधिक पानी होने के कारण यह डूब गया. काफी देर के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने इस बालक के शव को तैरते हुए देखा. घटना की जानकारी लोगों ने परिवार को दी.

इन्हें भी पढ़ें- पटना के गोविंद मित्रा रोड पर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई.. 2 दवा दुकानों पर रेड

उसके बाद परिवार के लोगों ने नहर से बालक को बाहर निकाला कर इलाज हेतु घोषी पीएसी ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. वहीं इस बालक की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है.

ज्ञात हो कि लगातार बारिश होने के कारण नहर एवं पोखर में पानी भरा हुआ है. इसी कारण थोड़ी सी असावधानी के कारण डूबने की घटना घट रही है. इस घटना पर जदयू नेता संजय चंद्रवंशी, भाजपा नेता अवधेश शर्मा इत्यादि लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजे की मांग की है. नेताओं ने आगे कहा कि यह परिवार अत्यंत गरीब है. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, इसलिए जिला प्रशासन को इस परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.