ETV Bharat / state

जहानाबाद: बिजली की करंट लगने से बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम - जहानाबाद बच्चे की मौत

जहानाबाद में बिजली की करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही विधायक राम बली सिंह पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे.

jehanabad
jehanabad
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:44 PM IST

जहानाबाद: ओकरी ओपी क्षेत्र के गंगापुर गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक विकास कुमार का पुत्र अंकित प्रसाद आठ वर्ष का बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वह गांव के बधार में गया था. इसी बीच वह करंट प्रवाहित टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल ही हो गई.

ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत

गांव में मातमी सन्नाटा
बच्चे की मौत हो जाने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक राम बली सिंह यादव पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचते ही विधायक अस्पताल प्रशासन पर भड़क गए.

ये भी पढ़ें- कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

परिजनों को सौंपा गया शव
विधायक ने बताया कि चिकित्सक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया था. चिकित्सक का कहना था कि उसकी मौत कोरोना से हुई है. इसको लेकर विधायक ने वरीय पदाधिकारी से बात की. आखिरकार विधायक की पहल पर शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

जहानाबाद: ओकरी ओपी क्षेत्र के गंगापुर गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतक विकास कुमार का पुत्र अंकित प्रसाद आठ वर्ष का बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वह गांव के बधार में गया था. इसी बीच वह करंट प्रवाहित टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल ही हो गई.

ये भी पढ़ेंः बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह की कोरोना से मौत

गांव में मातमी सन्नाटा
बच्चे की मौत हो जाने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक राम बली सिंह यादव पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचते ही विधायक अस्पताल प्रशासन पर भड़क गए.

ये भी पढ़ें- कोरोना में मर गईं मानवीय संवेदनाएं! सब पहले से तय है फिर भी 'मुक्ति' के नाम पर मची है लूट

परिजनों को सौंपा गया शव
विधायक ने बताया कि चिकित्सक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया था. चिकित्सक का कहना था कि उसकी मौत कोरोना से हुई है. इसको लेकर विधायक ने वरीय पदाधिकारी से बात की. आखिरकार विधायक की पहल पर शव का पोस्टमार्टम हुआ और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.