जहानाबाद: गुरुवार से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. 4 दिन तक चलने वाले इस महापर्व में नहाय-खाय के दिन छठव्रतियों ने स्नान कर पवित्र कद्दू की सब्जी, चने की दाल और चावल का सेवन किया.
वातावरण रहता है भक्तिमय
महापर्व छठ के पहले दिन छठ व्रतियां सुबह उठकर स्नान करती हैं. उसके बाद पूजा के लिए कद्दू की सब्जी, चावल और दाल का भोग लगाती हैं. फिर उसको ग्रहण करती हैं और उसके बाद परिवार के सदस्य को प्रसाद देती हैं. कहा जाता है कि इस महापर्व के दौरान पूरा वातावरण घर से लेकर घाटों तक भक्ति में लीन रहता है.
36 घंटे रखा जाता है व्रत
महापर्व छठ में छठ व्रतियों को 36 घंटे व्रत का पालन करना पड़ता है. ऐसे में 1 नवंबर को खरना पूजा की जाएगी, 2 नवंबर को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं 3 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह महापर्व संपन्न होगा. इस अवसर पर महिलाएं छठ के मनमोहक गीत गाते दिखी. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.