जहानाबाद: लॉक डाउन से परेशानी झेलने वाले लोगों के लिए जिले के उद्योगपति लगातार अपना हाथ बढ़ा रहे हैं. इसी दौरान एलक्म कंपनी की ओर से जिला प्रशासन को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया है. साथ ही आगे भी मदद करने की बात कही है.
कोरोना वायरस के कारण कुल 21 दिन का लॉक डाउन किया गया. जिससे गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. ऐसे में जाने-माने उद्योगपति स्वर्गीय संप्रदा बाबू के एलक्म कंपनी की ओर से जिलाधिकारी नवीन कुमार को 5000 सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया है. इस संबंध में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि एलक्म की ओर से 5000 सैनिटाइजर दिया गया है. सभी सैनीटाइजर जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जाएगा. जो अपने प्रखंडों में बांटेंगे. उन्होंने कहा कि जिले के दो उद्योगपति अरिस्टो कंपनी और एलक्म कंपनी की ओर से पहले भी राशन, सैनिटाइजर और मार्क्स दिया जा चुका है और लगातार जिला प्रशासन की मदद भी कर रहे हैं.
नामचीन कंपनी कर रही मदद
बता दें कि देश के नामचीन दो बड़ी कंपनी अरिस्टो और एलक्म मेडिकल के ऑनर का संबंध जहानाबाद जिले से है. ऐसे में कंपनी की ओर से लॉक डाउन में परेशान लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हालांकि राहत की बात ये है कि फिलहाल जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया है. फिर भी प्रशासन की ओर आने-वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.