जहानाबाद: जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की ओर से बुनियाद केन्द्र संजीवनी वैन को रवाना किया गया. इस वैन को रवाना बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया है.
डोर-टू-डोर जाएगी वैन
निर्वाचन के प्रचार-प्रसार के साथ हीं वैन पर फिजियोथेरपिस्ट, टेकनी शियन, ओरथेल्मोलोजी, स्पीच और हियरिंग तकनीकी कर्मी के साथ-साथ प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया है. सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि दिव्यांगों को निबंधन में भागीदारी की प्रक्रिया की बेहतर जानकारी (वोटर हैल्पालाईन एप, पीडब्लूडी एप) मतदाताओं जागयकता हेल्पलाईन नंबर 1950, ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी जाएगी. वैन के माध्यम से वृद्धजनों, दिव्यांग, विधवाओं मतदाताओं को डोर-टू-डोर जाकर मतदान के लिए जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
कई जानकारियों को कराएगी उपलब्ध
इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं, सामाजिका सुरक्षा पेंशन दिलवाने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ आवेदन सुनिश्चित कराना भी वैन का उद्देश्य होगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत चल रही योजनाओं के संबंध में जागरूक करना, मतदाता पहचान पत्र बनावाने के लिए विस्तृत जानकारी, दिव्यांगता प्रमाणीकरण, सहायक उपकरण के लिए परीक्षण और प्राप्ति के लिए जानकारी भी अवगत कराई जाएगी.