जहानाबाद: सोमवार को बिहार के जहानाबाद के बंधुगंज में खाद व्यवसायी के साथ दबंगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी व्यवसायी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच इस घटना के खिलाफ आज दुकानदारों ने बंधुगंज बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है. एनएच 110 पर आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आगजनी की. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची घोसी थाना पुलिस ने आक्रोशितों को शांत कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- ऑडी कार और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, पैसेंजर की मौत
रंगदारी में खाद नहीं देने पर मारपीट: सोमवार को बंधुगंज बाजार में खाद व्यवसायी राजीव शर्मा के साथ कुछ अज्ञात अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट किया था. घायल हुए राजीव ने बताया कि कुछ अनजान लोग मेरे दुकान पर आए और हमसे रंगदारी करते हुए खाद मांगने लगे. जब हमने खाद देने से मना किया तब मेरे साथ उनलोगों ने मारपीट की. जिसमें हम बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उसके बाद इलाके के दुकानदारों ने हमारी जान बचाई और सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
मारपीट के बाद सड़क जाम: जहां आज सारे व्यवसायियों ने अपने दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है. अरवल-नालंदा मुख्य सड़क मार्ग एनएच 110 को पूरी तरह से जाम करने के बाद आक्रोशितों ने एनएच 110 पर आगजनी की है. पुलिस के पहुंचने के बाद बंधुगंज व्यवसाय संघ के लोगों ने बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया है. उसके बाद अपराधियों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की है. उन अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और व्यवसायियों को सुरक्षा देने की मांग की है.
"कुछ अनजान लोग मेरे दुकान पर आए और हमसे रंगदारी में खाद मांगने लगे. जब हमने खाद देने से मना किया तब मेरे साथ मारपीट की. जिससे बुरी तरह घायल हो गए और इलाके के दुकानदारों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बाजार में आगजनी करने की जानकारी मिली है". राजीव शर्मा, व्यवसायी
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: अपराधियों ने बालू व्यवसायी को दिनदहाड़े मारी गोली