जहानाबाद: बिहार (Bihar) के जहानाबाद (Jehanabad) जिले के प्रसिद्ध बराबर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (Baba Siddheshwar Nath Mandir) में हर साल सावन के महीने में लाखों भक्त बाबा को जलाभिषेक करने आते थे, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बीते दो साल से सरकार की ओर से यहां मेला लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके चलते इस बार भी यहां सन्नटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के कारण बंद हैं विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर के कपाट, भक्तों में मायूसी
सावन के महीने में जिस पहाड़ी पर बोल बम का नारा गूंजता था, वहां अभी सन्नाटा पसरा है. जिला प्रशासन की ओर से आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. मंदिर में सिर्फ पुजारी भगवान भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं.
इस पहाड़ी पर मेले के आयोजन से आसपास के हजारों लोगों को रोजगार भी मिलता था. जिससे लोग अपना जीवनयापन करते थे. विशेषकर पूजा कराने वाले पुरोहितों को मेला नहीं लगने के कारण आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है, क्योंकि इन पुरोहितों का मुख्य पेशा पूजा पाठ कराकर जीवन यापन करना है.
मंदिर के पुरोहित ने बताया कि बाबा सिद्धेश्वर नाथ का दर्शन बंद होने से इस जगह पर श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं. मंदिर के पुरोहित ने सरकार से मांग की है कि मंदिरों को आम दर्शन के लिए जल्द से जल्द खोला जाए. ताकि एक बार फिर से पहाड़ी पर बाबा की जय-जयकार गूंज उठे.
पुजारी ने कहा कि जब बाजारों को खोल दिया गया है तो मंदिरों को भी खोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को मंदिरों को खोलने को लेकर जल्द से जल्द विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:पटना: महावीर मंदिर बंद होने से दुकानदारों की कमाई ठप, घर चलाना हुआ मुश्किल