जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर (Truck And Auto Collision In Jehanabad) में चालक की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं. पटना गया राष्ट्रीय मार्ग की घटना बताई जा रही है. दुर्घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल हो गया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण: दिल्ली से बाइक से दरभंगा जा रहे दो प्रवासियों की सड़क दुर्घटना में मौत
हाइवा ट्रक ने मारी सीधी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार छतियाना गांव से ऑटो यात्री लेकर मखदुमपुर आ रहा था. जैसे ही बिर्रा गांव के पास पटना से गया की ओर जा रहे हाइवा ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमे में ऑटो चालक रहे अमन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत (Auto Driver Died In Road Accident At Jehanabad) ) हो गई, घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना में घायल रहे ललन साव और अजीत कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों में घायलों की स्थिति को देखते हुए विशेष इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना में ऑटो के परखचे उड़ गए.
जांच में जुटी स्थानीय पुलिस: मृतक की पहचान उमता धरनई ओपी के छतियाना गांव निवासी अमन कुमार के रुप में हुइ है. जबकि घायल व्यक्ति भी छतियाना गांव निवासी ललन साव और अजीत कुमार बताए जाते हैं. मृतक ऑटो चलाकर परिवार पोषण करता था. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है." - रवि भूषण, थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव