जहानाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू है. बावजूद इसके जिले में कोरोना की इंट्री हो गई है. जिले में कुछ दिन अंतराल के बाद फिर एक नया कोरोना केस सामने आया है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक नये पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जो कि जिले के लालसे बीघा गांव का 32 वर्षीय व्यक्ति है. इसके साथ ही जिले में अब कुल करोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 5 हो गई है.
चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार सिन्हा पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में आज एक नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव को फिलहाल क्वॉरेंटाइन किया गया है. कोरोना मरीज के ट्रेवल हिस्ट्री को जिला प्रशासन खंगालने में जुटी है. पॉजिटिव युवक के घर के आसपास के पूरे इलाके को सील किया जा रहा है.
जिला की सभी सीमाएं सील
बता दें कि जहानाबद को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ कर 5 हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री पता कर इसके संक्रमण को फैलने से रोकने में जुटी है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही सभी सीमाओं को सील कर सभी चेकपोस्ट पर पुलिस अधिकारी और डॉक्टर के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. ताकि, दूसरे जिले से आने वाले लोगों की गहनता से जांच के बाद इंट्री दिया जा सके.