जहानाबाद: आगामी चुनाव को लेकर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इस क्रम में लगातार सफलता हाथ लग रही है. ताजा मामले में एसपी को गुप्त सूचना मिली की फल्गु नदी से अवैध बालू का कारोबार किया जा रहा है. उसमें एक व्यक्ति हथियार के बल पर रंगदारी वसूल रहा है.
सूचना के आधार पर जहानाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने डमउआ गांव में नीरज शर्मा और दीपक शर्मा के घर में छापेमारी की. जहां नीरज शर्मा के घर से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 9 खोखा और लगभग 12 लाख रुपया बरामद किया गया. वहीं दीपक शर्मा के घर से जम्मू कश्मीर से निर्गत लाइसेंसी राइफल बरामद किया गया. साथ ही दो ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल भी पुलिस को मिला है.
अवैध बालू खनन की सूचना पर छापेमारी
पुलिस का बताना है कि इन लोगों द्वारा अवैध बालू खनन करा कर पैसा वसूलने का काम करते थे. एसपी ने बताया कि जिसके घर से हथियार और पैसा बरामद किया गया है उसके अपराधी इतिहास पता लगाया जा रहा है. बालू माफिया पर कार्रवाई की जाएगी. इस सिलसिले में घोसी थाने में कांड संख्या 463 धारा 414, 420, 468, 386 और 34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके घर से हथियार और पैसा बरामद हुआ वह भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.