जमुई: बिहार के जमुई जिले में मोटरसाइकिल के विवाद (Bike Dispute) को लेकर देवर को उसकी भाभी ने पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर जला दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया है. घायल युवक ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Katihar News: डाका डालने के लिए बम बनाने में जुटे थे अपराधी, अचानक हुआ पुलिस से सामना
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के कवैया मुसहरी निवासी डॉक्टर एलपी बाबू का बड़ा पुत्र अनिल कुमार तथा चंदन कुमार पिता की मोटरसाइकिल को लेकर झगड़ रहे थे. दोनों को मारपीट करते देख अनिल की पत्नी पूनम देवी ने बोतल में रखे पेट्रोल को चंदन कुमार पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जिसमें वह झुलस गया.
वहीं अनिल भाई को बचाने की कोशिश करने लगा जिसमें वह भी झुलस गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घायल देवर ने पुलिस को भाभी के द्वारा पेट्रोल से जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
ये भी पढ़ें- बिहार STF ने कुख्यात अपराधी सुधीर राय को किया गिरफ्तार
इस दौरान घायल चंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता की मोटरसाइकिल है. वह बाइक से फेरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जिसको लेकर उसका बड़ा भाई अनिल कुमार शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल जबरन छीन रहा था. जिसको लेकर दोनों भाई झगड़ रहे थे. तभी उसकी भाभी पूनम देवी ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इससे वह झुलस गया. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की.
ये भी पढ़ें- फ़ुलवारी शरीफ में नगर परिषद की कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी के चालक पर बदमाशों ने किया चाकू से हमला
ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए