जमुई: बिहार के जमुई में अपराध (Youth killed in Jamui) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बाद फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जमुई में हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर सामने युवक को अपराधियों ने चार गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये घटना रविवार का शाम की है . घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : जमुई में जंगल से मिला पशु व्यवसायी का शव, उसके दो साथी अब भी लपता, अपहरण कर हत्या की आशंका
आजाद नगर मोहल्ला में मारी गोली : घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रविवार की शाम अपने घर में था तभी शहर के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मो. संजर, मो. आमिर और मो.वासित के साथ बाइक पर सवार होकर पहले शहर के बाद बोधवन तालाब पहुंचा. घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार थानाध्यक्ष राजीव कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव के पास पड़े चार कारतूस के खोखे बरामद किया है. मृतक की पहचान भाछियार मोहल्ला निवासी मो. निजामुद्दीन का 22 वर्ष पुत्र सुडू रेन के रूप में की गई है.
गोली सिर और पीठ में लगी : बोधवन तालाब स्थित युवक ने चाय की दुकान में चाय पी और सभी आजाद नगर मोहल्ले की ओर आया. तभी वार्ड संख्या 13 के वार्ड आयुक्त मो. डिशु के घर के समीप पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने एक-एक कर सुडू को 4 गोली मार दी. गोली सर सीना पीठ सहित चार जगह पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि घटना के बाद उसका दोस्त मो. संजर, मो.आमिर अपने घर छोड़कर फरार हो गया है. हालांकि टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"शव के पास पड़े चार कारतूस के खोखे बरामद किया है.शव पोस्टमार्टम से लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. चार गोली लगी है. पुलिस अपराधियों को पड़ने के लिए शहर में छापेमारी कर रही है." -डॉ राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई