जमुई: बिहार के जमुई में किउल-जसीडीह रेलखंड के रानीकुरा रेलवे फाटक के पास टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान छपरा जिला निवासी भरत यादव के 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें-Jamui News : ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत, सुपर फास्ट एक्सप्रेस से जा रहे थे धनबाद
युवक की आवाज सुनकर लोगों ने की मदद: बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह किउल-जसीडीह रेलखंड के रानीकुरा रेलवे फाटक से महज 100 मीटर दूरी पर घायल अवस्था में एक युवक दर्द से कराह रहा था. जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस से संपर्क किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर गांव के ही गोल्डन कुमार सहित अन्य दो युवक ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ई-रिक्शा के जरिए रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती कराया.
गंभीर हालत में युवक पटना रेफर: युवक की हालत गंभीर होते देख इलाज कर रहे डॉक्टर शादाब अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाने की सलाह दी. इधर घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि एक युवक के ट्रेन से गिरकर घायल होने की जानकारी मिली थी. जिसका इलाज फिलहाल कराया जा रहा है.
"ग्रामणों से एक युवक के रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है."-निधि दीक्षित, आरपीएफ इंस्पेक्टर