जमुईः बिहार के जमुई स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से उतरते समय वह ट्रेने के नीचे आ गया. बताया जाता है कि वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए कोलकाता से आ रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. मृतक की पहचान बांका जिले के बेला गांव निवासी गणेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई.
कैसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि सुनील कोलकाता में मजदूरी करता था. गुरुवार को हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस से पत्नी के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहाबन गांव जा रहा था. जमुई स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरा. उसका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया. जिसे लेने के लिए सुनील दोबारा ट्रेन में चढ़ा. जब वह बैग लेकर नीचे उतरने लगा, तभी ट्रेन खुल गई और वह ट्रेन के नीचे आ गया.
छठ में ससुराल जा रहा था: घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि "ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है." मृतक के चाचा जनक यादव ने बताया कि उसका भतीजा पश्चिम बंगाल में रहकर मजदूरी करता था. छठ पूजा में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना के घर के लोग गमगीन हैं.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में 21 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नारियल के बोरे के नीचे छुपाकर हो रही थी तस्करी
इसे भी पढ़ेंः Jamui News : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो पति ने उठाया खौफनाक कदम