ETV Bharat / state

जमुई स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पत्नी के साथ छठ मनाने आ रहा था कोलकाता से - बांका का युवक ट्रेन से कटा

सिमुलतला स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ कोलकाता से आ रहा था. इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. पढ़िये विस्तार से कैसे हुआ हादसा.

जमुई
जमुई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 7:16 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से उतरते समय वह ट्रेने के नीचे आ गया. बताया जाता है कि वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए कोलकाता से आ रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. मृतक की पहचान बांका जिले के बेला गांव निवासी गणेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई.

कैसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि सुनील कोलकाता में मजदूरी करता था. गुरुवार को हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस से पत्नी के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहाबन गांव जा रहा था. जमुई स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरा. उसका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया. जिसे लेने के लिए सुनील दोबारा ट्रेन में चढ़ा. जब वह बैग लेकर नीचे उतरने लगा, तभी ट्रेन खुल गई और वह ट्रेन के नीचे आ गया.

छठ में ससुराल जा रहा था: घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि "ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है." मृतक के चाचा जनक यादव ने बताया कि उसका भतीजा पश्चिम बंगाल में रहकर मजदूरी करता था. छठ पूजा में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना के घर के लोग गमगीन हैं.

जमुईः बिहार के जमुई स्टेशन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. ट्रेन से उतरते समय वह ट्रेने के नीचे आ गया. बताया जाता है कि वह छठ पूजा में शामिल होने के लिए कोलकाता से आ रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. मृतक की पहचान बांका जिले के बेला गांव निवासी गणेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील यादव के रूप में की गई.

कैसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि सुनील कोलकाता में मजदूरी करता था. गुरुवार को हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस से पत्नी के साथ छठ पूजा में शामिल होने के लिए सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहाबन गांव जा रहा था. जमुई स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरा. उसका एक बैग ट्रेन में ही छूट गया. जिसे लेने के लिए सुनील दोबारा ट्रेन में चढ़ा. जब वह बैग लेकर नीचे उतरने लगा, तभी ट्रेन खुल गई और वह ट्रेन के नीचे आ गया.

छठ में ससुराल जा रहा था: घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने बताया कि "ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है." मृतक के चाचा जनक यादव ने बताया कि उसका भतीजा पश्चिम बंगाल में रहकर मजदूरी करता था. छठ पूजा में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना के घर के लोग गमगीन हैं.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में 21 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, नारियल के बोरे के नीचे छुपाकर हो रही थी तस्करी

इसे भी पढ़ेंः Jamui News : पत्नी ने ससुराल जाने से किया इंकार तो पति ने उठाया खौफनाक कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.