जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- जमुई : सड़क दुर्घटना में दो भाईयों की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
सड़क हादसे में युवक की मौत: मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग निवासी मुरारी सिंह का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान नीमारंग के रहने वाले अवध किशोर सिंह का पुत्र करन कुमार और एक अन्य के रूप में की गई. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर खैरा प्रखंड अंतर्गत गरही डैम घूमने गया था. जब वह देर रात बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. तभी खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित सावा लाख बाबा मंदिर के पास तीखा मोड़ होने के कारण बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.
गरही डैम घुमने गया था युवक: बाइक के पेड़ से टकराते ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान मौके पर पहुंच और सभी को उठाकर इलाज के लिए खैर अस्पताल लाया. जहां दो युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: सदर अस्पताल में करन की स्थिति नाजुक होता देख चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी के बाद देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जबकि मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.