जमुईः जिले में सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक नरेश तुरी लक्ष्मीपुर थाना के जिनहरा का रहने वाला था. मृतक बाइक से बाजार में खरीदारी के लिए आया था. इसी बीच घर वापस लौटते समय तेज गति से आ रहे बोलेरो की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने जाम किया सड़क
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोहबरबा-झाझा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
अपर निरीक्षक गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.