ETV Bharat / state

जमुई में छठ घाट की सफाई करने जा रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत - Chhath Puja

जमुई में छठ घाट की सफाई करने जा रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया (Truck crushed two youths going to clean Chhat Ghat). इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना जिले सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 1:14 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हो गया. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं, दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार

दो युवकों को ट्रक ने कुचला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकंदरा प्रखंड के पंचमहुआ के समीप दो युवक छठ घाट की सफाई करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा-नवादा मुख्य मुख्य मार्ग तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम : मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के पंचमहुआ गांव निवासी साधु यादव का 20 वर्षीय पुत्र बाबू लाल यादव के रुप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान उसी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में की गई है. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, लोग मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकंदरा और लछुआड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हो गया. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं, दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार

दो युवकों को ट्रक ने कुचला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकंदरा प्रखंड के पंचमहुआ के समीप दो युवक छठ घाट की सफाई करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा-नवादा मुख्य मुख्य मार्ग तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम : मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के पंचमहुआ गांव निवासी साधु यादव का 20 वर्षीय पुत्र बाबू लाल यादव के रुप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान उसी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में की गई है. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, लोग मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकंदरा और लछुआड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

Last Updated : Oct 27, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.