जमुई : बिहार के जमुई में डूबने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना सोनो थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बलथर नदी घाट पर अपने दोस्त के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. मृतक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बलथर रविदास टोला निवासी अशोक दास के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : Jamui News : जमुई में डूबने से बच्चे की मौत, आहर में गया था नहाने
दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक : बताया जाता है कि कुंदन रविवार की सुबह अपने दो दोस्त और एक अन्य के साथ नहाने के लिए गांव स्थित बलथर नदी घाट गया था. बताया जाता है कि जिस स्थान पर युवक नहाने गया था, वहां संवेदकों ने जेसीबी के जरिए क्षमता से अधिक बालू खनन किया था. इस वजह से उस स्थान पर गहरा गड्ढा हो गया था. वहीं बीते दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण नदी भी उफान पर है. उसी स्थान पर युवक नहा रहा था और नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
दो घंटे के बाद मिला शव : घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन व सोनो थाना की पुलिस के अलावा स्थानीय लोग जमा हो गए और स्थानीय गोताखोरों की टीम की मदद से युवक का शव निकाला गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी देते हुए सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि उन्हें भी इस घटना की जानकारी मिली है.
"एक युवक बलथर नदी घाट में नहाने के दौरान डूब गया. उसे स्थानीय गोताखोर की टीम ने खोजने की कोशिश की और काफी देर बाद उसे बाहर निकाल लिया गया. साथ ही पूरे मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है". - चितरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, सोनो