जमुई: जिले के बरहट थाना क्षेत्र (Barhat police station area) के पाड़ो पंचायत के खड़गपुर सड़क मार्ग के किनारे निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत (electrocution death) हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों के साथ स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिये और मुआवजे की मांग पर अड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और जाम हटवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप- 'हिटलर हो गए हैं, कुर्सी को बपौती समझते हैं'
जानकारी के अनुसार मटिया मोहनपुर का रहने वाला मुकेश रजक (18) शिक्षक नन्दन रावत के निर्माणाधीन मकान में दो सप्ताह से कार्य कर रहा था. रविवार को करंट लगने से से मुकेश की मौत हो गयी. मृतक की माता रूणा देवी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से मेरा बेटा मुकेश रजक उर्फ मंगरा नन्दन रावत के निर्माणाधीन मकान में दैनिक मजदूरी कर रहा था. आज मुझे सूचना मिली कि मेरा बेटा मुकेश रजक उर्फ मंगरा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बिहार में जमीन अधिग्रहण के नाम पर हो रहा बड़ा खेल
जिसकी सूचना मैने अपने परिजन को दिया. वहां पहुचने पर किसी ने बताया कि तुम्हारे बेटे से मकान मालिक नन्दन रावत दुकान के सामने शीशम के पेड़ की डाली कटवा रहे थे. तभी 440 वोल्ट करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.