जमुई: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एसपी प्रमोद कुमार मंडल से गुहार लगाई. महिला ने बताया कि कुछ माह पहले सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में नंदकिशोर मंडल और मुकेश मंडल ने उसकी बहन को अगवा कर लिया था और उसके साथ दुष्कर्म किया था. सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
यह भी पढ़ें- जमुई: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक मैसेज करने के मामले में युवक गिरफ्तार
महिला ने कहा कि बुधवार को सदर थाना की पुलिस ने दोनों आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. दोनों को पुलिस ने सदर थाना के हाजत में रखा और 25 हजार रुपए लेकर उसे छोड़ दिया. दोनों आरोपी अब पूरे परिवार की हत्या की धमकी दे रहे हैं. इससे उसके घर वाले भयभीत हैं. पीड़िता ने आवेदन देते हुए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
दहेज में बाइक न मिली तो घर से निकाला
जनता दरबार में चकाई प्रखंड के बसबुट्टी गांव निवासी धनेश्वरी देवी ने एसपी को बताया कि 2013 में उसकी शादी देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव निवासी प्रकाश पंडित के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही उनके ससुराल वाले दहेज के रूप में एक बाइक की मांग करने लगे. जब उनके पिता ने दहेज में बाइक नहीं दी तो नाराज ससुरालवालों ने मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया. इसके बाद से मैं अपने पिता के घर में रह रही हूं. 10 फरवरी को मेरे पिता की मौत होने के बाद ससुराल वाले आए और दहेज में बाइक नहीं दिए जाने पर मुझे ससुराल नहीं ले जाने की धमकी देने लगे.
जनता दरबार में मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी राजकुमार पंडित ने आवेदन देते हुए बगल के ही कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. एसपी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. एसपी ने सभी फरियादियों की फरियाद बारी-बारी सुनने के बाद उन्हें जल्द निपटारे का भरोसा दिलाया.