ETV Bharat / state

Jamui News : जमुई में होली खेल रही लड़कियों पर गिरा ठनका, बिजली गिरने का LIVE VIDEO

जमुई में होली खेलने के दौरान कुछ महिला पर वज्रपात (Women injured in Jamui due to lightning ) हो गया. इससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. वहीं ठनका गिरने से तीन महिलाएं घायल हो गई. इसमें से एक की हालत नाजुक है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:26 PM IST

बिजली गिरने का LIVE VIDEO

जमुई: बिहार के जमुई होली का पर्व परवान पर था. इसी बीच मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी हो गई. बूंदाबांदी के बीच ही बिजली चमकने लगी और कुछ जगह वज्रपात (thunderstorm in jamui) भी हुआ. इसी वज्रपात के झटके से तीन महिला घायल हो गई. होली की खुशियों के बीच तीन महिलाओं पर वज्रपात हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी लोग होली खेल रहे थे. इस बीच बिजली गिरने से लोगों की मस्ती काफूर हो गई. यह घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा की है.

ये भी पढ़ेंः जमुईः वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

एक महिला की हालत नाजुकः झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा में होली के दिन व्रजपात होने से तीन महिला घायल हो गई. घर के खुले आंगन में महिला होली की तैयारी कर रही थी. वहीं बाहर लड़के-लड़किया होली खेल रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर वज्रपात हुआ और उसके प्रभाव में आकर आंगन में बैठी महिला को झटका लग गया. महिला के बेटे ने बताया कि पीपल के पेड़ पर बिजली गिरी और मम्मी के हाथ में लहर उठने लगा. आनन -फानन में महिला को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया.

होली खेल रही महिलाओं पर गिरी बिजलीः इसके अलावा जहां पर बिजली गिरी वहां से सौ मीटर की दूरी पर महिलाओं का समूह होली खेल रहा था. वहां भी दो महिला बिजली से प्रभावित हो गई और घायल हो गई है. इसमें एक महिला की स्तिथि नाजुक बनी हुई है घायल महिला की पहचान गांव के सकून देवी, द्रोपदी देवी, सीता कुमारी के रूप में हुई है. इसमें सकून देवी को ज्यादा झटका लगा है और हालत थोड़ी खराब है. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बिजली गिरने का LIVE VIDEO

जमुई: बिहार के जमुई होली का पर्व परवान पर था. इसी बीच मौसम ने करवट बदली और हल्की बूंदाबांदी हो गई. बूंदाबांदी के बीच ही बिजली चमकने लगी और कुछ जगह वज्रपात (thunderstorm in jamui) भी हुआ. इसी वज्रपात के झटके से तीन महिला घायल हो गई. होली की खुशियों के बीच तीन महिलाओं पर वज्रपात हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी लोग होली खेल रहे थे. इस बीच बिजली गिरने से लोगों की मस्ती काफूर हो गई. यह घटना जिले के झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा की है.

ये भी पढ़ेंः जमुईः वज्रपात की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

एक महिला की हालत नाजुकः झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा में होली के दिन व्रजपात होने से तीन महिला घायल हो गई. घर के खुले आंगन में महिला होली की तैयारी कर रही थी. वहीं बाहर लड़के-लड़किया होली खेल रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर वज्रपात हुआ और उसके प्रभाव में आकर आंगन में बैठी महिला को झटका लग गया. महिला के बेटे ने बताया कि पीपल के पेड़ पर बिजली गिरी और मम्मी के हाथ में लहर उठने लगा. आनन -फानन में महिला को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया.

होली खेल रही महिलाओं पर गिरी बिजलीः इसके अलावा जहां पर बिजली गिरी वहां से सौ मीटर की दूरी पर महिलाओं का समूह होली खेल रहा था. वहां भी दो महिला बिजली से प्रभावित हो गई और घायल हो गई है. इसमें एक महिला की स्तिथि नाजुक बनी हुई है घायल महिला की पहचान गांव के सकून देवी, द्रोपदी देवी, सीता कुमारी के रूप में हुई है. इसमें सकून देवी को ज्यादा झटका लगा है और हालत थोड़ी खराब है. ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.