जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में एक महिला की वायरल तस्वीर से खलबली मच गई है. तस्वीर में महिला कट्टा के साथ दिख रही है. जिसके बाद लोग अब उसे "कट्टा रानी" के नाम से बुलाने लगे हैं. जानकारी के अनुसार तस्वीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 स्थिति लगमा निवासी सिंपी देवी नामक महिला की बतायी जाती है. (woman Viral photo with desi katta in jamui )
ये भी पढ़ेंः 'मेरा अपहरण नहीं हुआ है.. मैं खुद लड़के को लेकर भागी हूं' बिहार के बेतिया का वीडियो वायरल
हथियार के साथ महिला की तस्वीर वायरल: बताया जाता है कि उक्त महिला पूर्व वार्ड पार्षद की रिश्तेदार है. तस्वीर वायरल (viral photo of jamui lady with katta) होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वर्तमान समय में नगर परिषद क्षेत्र में नगर निकाय का चुनाव संपन्न कराया गया है. ऐसे समय में महिला की तस्वीर हथियार के साथ वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बन गई. हर जगह उक्त तस्वीर की चर्चा है.
पुलिस कर रही जांच: इधर पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस तस्वीर की प्रमाणिकता में जुट गई है. बहरहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उक्त महिला का कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं अथवा उक्त तस्वीर की वास्तविकता क्या है. जानकारी देते हुऐ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि उक्त फोटो के बारे में हमें भी जानकारी मिली है. हम उसकी प्रमाणिकता की जांच कर रहे हैं. अगर मामले की पुष्टि हो जाती है तो उक्त महिला पर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
"मामला हमारे संज्ञान में आया है. वेरीफाई कर रहे हैं. अगर महिला का गैर कानूनी गतिविधियों में कहीं भी संलिप्तता है तो कार्रवाई की जाएगी."- डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ