जमुई: बिहार के जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या (Woman murdered in Jamui) करने का मामला सामने आया है. जमुई थाना क्षेत्र के हरला गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई. मृतक महिला की मां ने दामाद और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- जमुई: पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, तीन मासूम हुए बेसहारा
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप: बताया जाता है कि हरला गांव निवासी सकेंन्द्र चौधरी की बेटी फुटकी कुमारी ने तीन साल पहले अपने पड़ोसी विक्रम कुमार पासवान के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद ससुराल वाले फुटकी कुमारी के साथ लगातार मारपीट और उसे प्रताड़ित करने लगे. इसी विवाद को लेकर मृत महिला की सास वासो देवी, ससुर सुलो पासवान, पति विक्रम कुमार सहित अन्य लोगों पर फुटकी की गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है.
''जानकारी मिली थी कि हरला गांव में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है. जब हमने जाकर देखा तो वहां लड़की का शव पड़ा हुआ था. घटना के कारणों को लेकर कुछ भी ठीक से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. ये जांच का विषय है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.''- रविंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक, सदर थाना
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक की मां कबूतरी देवी ने बताया कि उसकी बेटी को शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. सोमवार की सुबह सभी लोगों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को घर में छोड़कर फरार हो गए. युवती की हत्या की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो सभी आरोपी शव को घर में छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद सदर थाने के अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP