जमुई: बिहार के जमुई में दो बच्चे की मां को एक लड़के से प्यार हो (Woman Fell In Love With A Boy In Jamui) गया. जिसके बाद महिला ने नाबालिग फेसबुकिया प्रेमी को घर बुला लिया. इसके बाद महिला का पति उसको अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. मामला जमुई जिले का है. दरअसल यहां के एक गांव की 35 वर्षीय शादीशुदा दो बच्चे की मां ने अपने फेसबुकिया 15 वर्षीय नाबालिग प्रेमी को जहानाबाद से अपने घर जमुई बुला लिया. परिवार वालों ने जब लड़के का परिचय पुछा तो रिश्तेदार बताने लगी, रात बीतते ही जब मामले का खुलासा हुआ तो दोनों की कुटाई होने लगी और महिला के ससुराल वालों ने नाबालिग लड़के को उसके परिजन को बुलाकर सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- पहले प्यार.. फिर शादी.. अब धोखा देकर फंस गए दारोगा जी, लेडी कांस्टेबल पहुंची थाना
Facebook के जरिए महिला को नाबालिग से हुआ प्यार : प्रेम प्रसंग का हैरत में डाल देने वाला यह मामला जमुई के एक गांव का है. जहां 35 वर्षीय विवाहित महिला से मिलने उसका फेसबुकिया प्रेमी जहानाबाद से प्रेमिका के घर पहुंच गया, जब महिला के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो महिला ने उसे नैहर का रिश्तेदार बता दिया. लेकिन परिवार वालों को शंका हुई और पड़ताल में हकीकत सामने आ गई और फिर शुरू हुई दोनों की पिटाई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीण भी जुटने लगे. पंचायत के मुखिया को जब ये जानकारी मिली तब कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचाया जा सका और लड़के को उसके परिजन को सौंप दिया गया.
दो बच्चों की मां और उसके नाबालिग प्रेमी की पिटाई : जानकारी मिल रही है की लड़का नाबालिग मेट्रिक का छात्र है और वो जहानाबाद के एक गांव का है. जो जहानाबाद में रहकर पढ़ाई करता था. महिला और उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई. फिर दोनों के बीच मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान हो गया. दोनों के बीच बातें होने लगी और उसके बाद दोनों के बीच ऐसा प्यार परवान चढ़ा कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रहना चाह रहे थे. दोनों जल्द से जल्द एक-दूसरे से मिलने चाह रहे थे. इसी चाह में दो बच्चों की मां ने अपने नाबालिग प्रेमी को घर बुला लिया.