ETV Bharat / state

Jamui News: घर में सो रही महिला को विषैले सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 1:33 PM IST

जमुई में सांप के काटने से महिला की मौत हो गई है. वो घर में सो रही थी उसी समय उसे एक विषैले सांप ने डंस लिया. परिजनों ने महिला का झाड़-फूंक कराया जिस चक्कर में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सांप के काटने से मौत
जमुई में सांप के काटने से मौत

जमुई: बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में मंगलवार की रात सो रही एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी परिजनों द्वारा गांव में ही महिला का झाड़-फूंक कराया गया. हालांकि रातभर झाड़-फूंक कराने के बाद भी महिला की तबियत में सुधार नहीं हुआ और तबियत बिगड़ने लगी. परिजन उसे बुधवार की सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-Bettiah News : किसान को सांप ने डसा तो पकड़ कर ले आया घर.. इलाज के दौरान हुई मौत

झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान: वहीं मृतक महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी गुलाबी देवी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात महिला अपने घर में सोई हुई थी. उसी दौरान कोई जहरीले सांप महिला के बिस्तर के ऊपर गिरा और उसने महिला को डंस लिया. जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. महिला की हालत बिगड़ता देख परिजनों द्वारा रातभर झाड़-फूंक कराया गया. वहीं जब महिला की स्थिति गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गई तब उसे बुधवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले भी हुई ऐसी घटना: महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया था. वहां भी झाड़-फूंक के चक्कर में अधिक समय बीत गया. जिससे महिला के शरीर में सांप का विष फैल गया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

"मंगलवार की रात गुलाबी देवी अपने घर में सो रही थी तभी उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसे देखकर हमने रातभर झाड़-फूंक कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."- परिजन

जमुई: बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में मंगलवार की रात सो रही एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तभी परिजनों द्वारा गांव में ही महिला का झाड़-फूंक कराया गया. हालांकि रातभर झाड़-फूंक कराने के बाद भी महिला की तबियत में सुधार नहीं हुआ और तबियत बिगड़ने लगी. परिजन उसे बुधवार की सुबह सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-Bettiah News : किसान को सांप ने डसा तो पकड़ कर ले आया घर.. इलाज के दौरान हुई मौत

झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान: वहीं मृतक महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी गुलाबी देवी के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात महिला अपने घर में सोई हुई थी. उसी दौरान कोई जहरीले सांप महिला के बिस्तर के ऊपर गिरा और उसने महिला को डंस लिया. जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. महिला की हालत बिगड़ता देख परिजनों द्वारा रातभर झाड़-फूंक कराया गया. वहीं जब महिला की स्थिति गंभीर हो गई और वह बेहोश हो गई तब उसे बुधवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले भी हुई ऐसी घटना: महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को विषैले सांप ने डंस लिया था. वहां भी झाड़-फूंक के चक्कर में अधिक समय बीत गया. जिससे महिला के शरीर में सांप का विष फैल गया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

"मंगलवार की रात गुलाबी देवी अपने घर में सो रही थी तभी उसे एक जहरीले सांप ने डंस लिया. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसे देखकर हमने रातभर झाड़-फूंक कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."- परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.