जमुई: बिहार के जमुई जिले में चकाई प्रखंड (Chakai Block) अंतर्गत दुलमपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिर जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में महिला के ससुर बाल बाल बच गए. लगातार वर्षा (Heavy Rain In Jamui) होने के कारण दीवार की जड़ में पानी जमा होने से दीवार कमजोर हो गयी थी.
यह भी पढ़ें- जमुई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जानकारी के अनुसार चकाई प्रखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण दुलमपुर गांव निवासी जीव लाल दास की 40 वर्षीय पत्नी विनीता देवी अपने ससुर के साथ मिट्टी के दीवार को प्लास्टिक से ढक रही थी. इसी दौरान दीवार गिर गई और विनीता देवी उसकी चपेट में आ गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पति सहित अन्य परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि जमुई जिले में भारी बारिश (Heavy Rain In Jamui) के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल और मकान गिर गए हैं. बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गयी है. पुल पर पानी चढ़ गया है. एप्रोच पथ बह जाने से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं, कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल है.
यह भी पढ़ें- जमुई: एक घंटे की बारिश से नगर परिषद की खुल गई पोल, सड़कों पर घुटनों तक पानी
यह भी पढ़ें- पटना में निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा